निज संवाददाता जोनाई , 01 अप्रैल :--- असम सरकार और धेमाजी जिला स्वास्थ्य समिति की पहल पर और जोनाई समजिले के ब्लॉक प्रखंड प्रा...
निज संवाददाता जोनाई , 01 अप्रैल :---
असम सरकार और धेमाजी जिला स्वास्थ्य समिति की पहल पर और जोनाई समजिले के ब्लॉक प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से आज जोनाई हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में नि: शुल्क मेगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे प्रसूति, मेडिसिन, आंख, शिशु , हड्डियों, त्वचा, मानसिक आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था की गई ।वर्तमान में समाज में दहशत पैदा कर रही डायबिटीज, कैंसर आदि बीमारियों के लिए टेस्टिंग की व्यवस्था की गई। ब्लड टेस्ट, ईसीजी आदि जांच की भी व्यवस्था की गई । जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग से पानी के नमूनों की जांच की भी व्यवस्था की गई है। जिन लोगों ने अभी तक आभा नंबर नहीं बनाए थे , उनके लिए भी आभा नंबर बनाने की व्यवस्था की गई।जोनाई हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में आयोजित मेगा स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन जोनाई समजिले के आयुक्त आनंद मलहोत्रा ने किया।स्वास्थ्य मेले में एक जागरुकता सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमें सभा की अध्यक्षता ब्लॉक प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर रोज कुमार बरुवा ने किया ।सभा में अतिथि के तौर पर सीडीसी जोनाई आनंद मल्होत्रा,
इस स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे प्रसूति, मेडिसिन, आंख, शिशु , हड्डियों, त्वचा, मानसिक आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जांच कराने की व्यवस्था की गई ।वर्तमान में समाज में दहशत पैदा कर रही डायबिटीज, कैंसर आदि बीमारियों के लिए टेस्टिंग की व्यवस्था की गई। ब्लड टेस्ट, ईसीजी आदि जांच की भी व्यवस्था की गई । जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग से पानी के नमूनों की जांच की भी व्यवस्था की गई है। जिन लोगों ने अभी तक आभा नंबर नहीं बनाए थे , उनके लिए भी आभा नंबर बनाने की व्यवस्था की गई।जोनाई हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में आयोजित मेगा स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन जोनाई समजिले के आयुक्त आनंद मलहोत्रा ने किया।स्वास्थ्य मेले में एक जागरुकता सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमें सभा की अध्यक्षता ब्लॉक प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर रोज कुमार बरुवा ने किया ।सभा में अतिथि के तौर पर सीडीसी जोनाई आनंद मल्होत्रा,
सहायक आयुक्त स्वास्थ्य तृष्णा पायेंग, एसडीसीएच की प्रभारी डॉ. श्रीमती गुनुदा लगाचू, एसडीएम एवं एचओ जोनाई बीपीएचसी डॉ. सीके मिली, बीपीएम
रोज कुमार बरुवा , सेवाएं प्रदान करने वाले विशेषज्ञ और एमओ क्रमश ईएनटी-डॉ अमित पेगु ,डॉ. चंद्रजीत दोलै ,प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉ. ज्योतिष दोलै ,चिकित्सा-डॉ. आशिम चमुआ ,नेत्र रोग विशेषज्ञ-डॉ शांतनु गोगोई ,ऑर्थो-डॉ. दिबाशज्योति दत्ता ,अन्य डॉक्टर-आकाश तायुंग, एमबीबीएस , देवश्री देव, डेंटिस्ट , रंजीत चुटिया, आयुष एमओ ,नर्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नव कुमार देवरी , धेमाजी जिला पत्रकार संघ के सचिव गौतम पेगु , जोनाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष रॉयल पेगु , पत्रकार मनोज कुमार प्रजापति , सत्य हाजरिका , अजय मेदक आदि सहित आंगनबाड़ी , आशा सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया ।
इसके अलावा मंगलवार इस स्वास्थ्य मेले में मधुमेह जांच, रक्त परीक्षण, रक्तचाप परीक्षण के साथ-साथ विभिन्न रोगों के करीब 3000 लोगों के स्क्रीनिंग की गई और करीब 417 से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त में दवाएं वितरित की गई। जोनाई की सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से इस तरह का स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा।
COMMENTS