जोनाई ,निज संवाददाता , 25 जूलाई :-- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के दो नंबर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन निवासी और व्यवसायी सुरेश सिं...
जोनाई ,निज संवाददाता , 25 जूलाई :--
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के दो नंबर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन निवासी और व्यवसायी सुरेश सिंह की कल बुधवार रात को करीब 11 बजे डिब्रूगढ़ स्थित सृष्टि नार्सिंगहोम में इलाज के दौरान ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही अंचल में शोक की लहर दौड़ गई।सुरेश सिंह पिछले कुछ दिनों दिनों से बिमार चल रहे थे । जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उनको डिब्रूगढ़ स्थित सृष्टि नार्सिंगहोम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । वे आईसीयू में भर्ती थे और उनका परिवार उनके साथ डिब्रूगढ़ में ही था।उनकी मृत्यु के बाद आज सुबह उनके शव को डिब्रूगढ़ स्थित सृष्टि नार्सिंगहोम से जोनाई के उनके निवास स्थान पर लाया जाएगा। सुरेश सिंह स्थानीय कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े हुए थे। साथ ही वे मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर में महासचिव के पद पर काफी लंबे समय तक सेवा की।वे अपने पिछे पत्नी , तीन पुत्रों और बहुओं एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्थानीय लोगों ने उनकी मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।
COMMENTS