जोनाई , निज संवाददाता, 05 सितंबर :-- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा इन दिनों लगातार चोरी की घटना में इजाफा हो रही है। नतीजा है कि ल...
जोनाई , निज संवाददाता, 05 सितंबर :--
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा इन दिनों लगातार चोरी की घटना में इजाफा हो रही है। नतीजा है कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है । प्रत्येक दिन किसी-न-किसी क्षेत्र में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। जब तक चाेरों के खिलाफ सघन अभियान नहीं चलाया जायेगा, तब तक चोरी की घटना पर विराम नहीं लग सकता है। इसी कड़ी में जोनाई बाजार के मेसर्स जूली स्टोर्स (अरविंद साहू) नामक गल्लामाल की दूकान में गत 04 सितंबर की देर रात को अज्ञात चोरों का दल ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा दी है। अज्ञात चोरों का दल ने जूली स्टोर्स दुकान से नगदी करीब लाखों रुपए नगदी की चोरी कर ली है।घटना को लेकर पुलिस जांच शुरु कर दी है ।पुलिस बदमाशों की पहचान की जा रही है और दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। लेकिन पिछले कई माह में जोनाई में हुई चोरी की कई घटना काद उदभेदन अब तक नहीं हो सका है । दुकानों और घरों में चोरी की वारदात में लिप्त ना ही कोई अपराधी पुलिस की पकड़ में आ सका है। पिछले छह महीने से चोरों ने चोरी की कई बड़ी घटना को का अंजाम दिया है लेकिन इन मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है।जोनाईवासियों व बुद्धिजिवियों ने पुलिस से मामले का जल्द जल्द जांच पड़ताल कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। शहर के सबसे व्यस्त जोनाई बाजार में सुबह घटी घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है जिसपर मामले के पकड़ने से ही विराम लग सकता है।इस घटना की सूचना मिलते ही जोनाई पुलिस थाना क्षेत्र के उप-निरीक्षक भास्कर कामान सहित जोनाई चेम्बर्स आफ कामर्स के उपाध्यक्ष सापू साहू, अखण्ड सिंह सचिव सुजीत अग्रवाला, अजित डे सहित कई पदाधिकारियों ने जूली स्टोर्स के दुकान पर पहुंचे।
COMMENTS