जोनाई , निज संवाददाता , 07 मई :--- धेमाजी जिले के जोनाई समजिले के अंतर्गत ड्रग्स का कारोबार दिनोंदिन बढते ही जा रही हैं । न...
जोनाई , निज संवाददाता , 07 मई :---
धेमाजी जिले के जोनाई समजिले के अंतर्गत ड्रग्स का कारोबार दिनोंदिन बढते ही जा रही हैं । नवयुवक ड्रग्स के कारोबार और सेवन की ओर बढ रहे हैं ।इसी कड़
में जोनाई बाजार के बीचोंबीच तीन युवक को ड्रग्स खरीद बिक्री करने के संदेह मे स्थानीय लोगों ने आज दोपहर को पकड़ लिया ।जिसमें से एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया ।जानकारी के अनुसार जोनाई समजिले के अंतर्गत जोनाई उदयपुर निवासी फिरोज रहमान के पुत्र पिंटु रहमान और अरुणाचल प्रदेश के रुकसिन सम जिले के नुरलुंग गांव के निवासी नोक्टे पोकना के पुत्र टीनटीन पोकना ने दोपहर को जोनाई बाजार के बीचोंबीच स्थित कैलाश होटल के समीप 3000 रुपए में ड्रग्स के खरीद बिक्री करते वक्त रंगे हाथो पकड लीया । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना जोनाई सदर पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर दिपक छेत्री को दी । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिपक छेत्री ने मौके पर जोनाई थाना के उप निरीक्षक उमेश राम को भेजा। उप निरीक्षक उमेश राम ने मौके पर पहुंचकर जोनाई उदयपुर निवासी पिंटु रहमान और अरुणाचल प्रदेश के रुकसिन सम जिले के नुरलुंग गांव के निवासी टीनटीन पोकना को 1•75 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिए।पुलिस के पहुंचने के पुर्व ही आरोपी विक्रेता पातिर उपाधीधारी ने 3000 रुपए का ड्रग्स बिक्री कर फरार हो गया । उप निरीक्षक उमेश राम ने फरार पातिर उपाधिधारी युवक के घर पर जाकर खोज खबर ली मगर पुलिस फरार युवक को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही । जोनाई पुलिस ने पिंटु रहमान और टीनटीन पोकना के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधि की धारा NDPS Act के तहत एक मामले एक दर्ज किया है। अब देखना है की फरार युवक को पुलिस गिरफ्तार कर पायेगी की नहीं।
COMMENTS