निज संवाददाता जोनाई , 05 फरवरी :--- जोनाई समजिले के अंतर्गत रायेंग कुली प्राथमिक - माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आज सेवा...
निज संवाददाता जोनाई , 05 फरवरी :--- जोनाई समजिले के अंतर्गत रायेंग कुली प्राथमिक - माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आज सेवा भारती पूर्वांचल एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) , ओएनजीसी के पहल पर और कर्मभूमि कर्मयोगी वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित एक दिवसीय 'धनवंतरी सेवा यात्रा -2025' के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बिहार पटना के मेडिसिन विभाग चिकित्सक डॉ बजरंगी राम , कर्नाटक के शिशु विभाग के चिकित्सक डॉ सागर बागली , एएमसी डिब्रुगढ के चिकित्सक डॉ प्रथम जोशी , डॉ पवन चौहान , डॉ राहुल गुप्ता , डॉ प्रथम जोशी , डॉ सुधानव मालगन , असम केंसर केयर फांउडेशन के चिकित्सक डॉ बरनीत पेगु सहित नर्सो ने हिस्सा लिए। स्वास्थ्य शिविर में करीब 200 मरीजों के बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया गया। निशुल्क दवाइयां भी दी गई। सर्वप्रथम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बिहार के पटना के चिकित्सक डॉ बजरंगी राम ने शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दे रहे थे। इस स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख नारायण पाव ,जिला सह-कार्यबाह गजेन टायुंग ,जोनाई खंड कार्यबाह अरुप सोनवाल ,सदस्य प्रणव टाये , मणिराम दोलै , राम लागासु , राज कुमार पांगिंग ,मृदुल पेगु और अधिवक्ता दिलेश्वर टायेंग ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।
COMMENTS