जोनाई , निज संवाददाता,22 अप्रैल :--- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर लाईमेकुरी अंचल में नाका प...
जोनाई , निज संवाददाता,22 अप्रैल :---
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर लाईमेकुरी अंचल में नाका पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप में अवैध रूप से ले जा रहे मवेशियों सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार जोनाई महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास और जोनाई थाना के उप परिदर्शक उमेश राम ने आज एक गुप्त सूचना के आधार पर करीब 11.30 बजे लाईमेकुरी के समीप राष्ट्रीय राजपथ मार्ग संख्या 515 पर नाका चेकिंग की जा रही थी।
नाका चेकिंग के दौरान गाली गांव की तरफ से धेमाजी की ओर एक टाटा पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर-एआर-20-0564 आ रही थी। जब वाहन नाका चेकिंग प्वाइंट पर पहुंच गया तो पुलिस अधिकारियों ने वाहन को रोकने का संकेत दिया और तदनुसार वाहन के चालक ने गाड़ी रोक दिया । जिसमें अवैध रूप से गाय -बैलों को भरकर पिकअप में धेमाजी की ओर ले जा रहे थे।
पुलिस ने मनजीत कुटुम ,इंदेश्वर दौले और चंद्र कांत लगासु से अवैध रूप ले जा रहे मवेशियों के स्वामित्व से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश करने में पुरी तरह से असमर्थ थे।मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने मनजीत कुटुम ,इंदेश्वर दौले और चंद्र कांत लगासु को गिरफ्तार कर जोनाई थाना लाया गया।
COMMENTS