जोनाई , निज संवाददाता 21 अप्रैल :- धेमाजी जिले का जोनाई महकमा में पिछले एक माह से महकमाधिपति कार्यालय में महकमाधिपति का पद रिक्...
जोनाई , निज संवाददाता 21 अप्रैल :- धेमाजी जिले का जोनाई महकमा में पिछले एक माह से महकमाधिपति कार्यालय में महकमाधिपति का पद रिक्त पड़ा है। जिससे महकमा वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिसके फलस्वरूप स्थानीय लोगों को किसी एक काम को लेकर महकमाधिपति कार्यालय का कई दिनों तक लगातार चक्कर लगाने पड़ते हैं। उल्लेखनीय है कि जिले के अतिरिक्त उपायुक्त और जोनाई के प्रभारी महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी का 22 मार्च को बाजाली जिले के जिला उपायुक्त के रूप में पदोन्नति व तबादला कर दिया गया था। प्रदीप कुमार द्विवेदी ने जोनाई के चक्र अधिकारी ऋतु पल्लब बरुवा को अपनी कार्यभार सौंप दिया ।
जोनाई के चक्र अधिकारी ऋतु पल्लब बरुवा छुट्टी पर चले गए।जिसके बाद वर्तमान में धेमाजी जिले के सीसीबरगांव राजस्व चक्र अधिकारी को प्रभारी महकमाधिपति का दायित्व अर्पण किया गया । केवल जोनाई में महकमाधिपति ही नहीं , बल्कि महकमा में कई सरकारी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के बगैर कार्यालय चल रहे हैं। जोनाई सब डिवीजन में स्कूलों के उप निरीक्षक अर्थात (डीआई) का पद भी लंबे समय से खाली पड़ा है। नतीजतन, धेमाजी जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को जोनाई महकमा के उप-निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार का भी दायित्व अर्पण किया गया है।
COMMENTS