निज संवाददाता, जोनाई, 17जुलाई :---- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के नेपाली बस्ती में स्थित एक सौ विस्तरीय चिकित्सालय ...
निज संवाददाता, जोनाई, 17जुलाई :----
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के नेपाली बस्ती में स्थित एक सौ विस्तरीय चिकित्सालय के निर्माण में ठेकेदार और विभागीय अभियंता के खिलाफ गड़बड़ी करने के आरोप में अखिल असम छात्र संघ की केन्द्रीय समिति के महासचिव शंकर ज्योति बरुवा ने दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
महासचिव शंकर ज्योति बरुवा ने आज जोनाई के सार्किट हाऊस पहुंचे। जहां से महासचिव ने अपने छात्र संघ के नेताओं के साथ जोनाई के सिविल अस्पताल के एक सौ विस्तरीय चिकित्सालय का दौरा किया। जहां चिकित्सालय के निर्माण कार्य में ठेकेदार और विभागीय अभियंताओं के द्वारा व्यापक पैमाने पर धांधली किया गया है।
आसू के महासचिव शंकर ज्योति बरुवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि सन् 2018 में करीब 18 करोड़ की लागत से वर्तमान समय के मुख्यमंत्री और तत्कालीन स्वास्थ्य, वित्त और लोक निर्माण विभाग के मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने सांसद प्रदान बरुवा और जोनाई के विधायक भुवन पेगु के उपस्थिति में इस चिकित्सालय का शिलान्यास समारोह में शिलान्यास रखी गई थी।
वर्तमान मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और इस चिकित्सालय के निर्माण में गड़बड़ी होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।इस चिकित्सालय में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित चिकित्सालय के उद्घाटन के पुर्व ही कई जगहों पर निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य न होने की आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस निर्माणाधीन चिकित्सालय में की जगहों से छत्त से पानी टपक रहा है और शौचालय आदि के दीवारों में दरारें आ गई हैं।
अस्पताल के निर्माण के नाम पर इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के बावजूद भी विधायक और सांसद दोनों चुपचाप बैठे हैं।
साथ ही उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन कर परियोजना की जांच कराने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि शासकीय धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस अवसर पर आसू के केन्द्रीय समिति के कार्यकारिणी सदस्य राजीव गोगोई (पूना) , रंजीत बसुमतारी , मेदनी दोलै , मानव बनिया सहित आंसू के केन्द्रीय, जिला और आंचलिक समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
COMMENTS