निज संवाददाता, जोनाई,16 जुलाई :--- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और अरुणाचल प्रदेश के पह...
निज संवाददाता, जोनाई,16 जुलाई :---
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ों से निकलने वाली सियांग नदी और सहायक नदियों के बढ़ते हुए जलस्तर से महकमे के राजस्व गांव करीब 60 और उपगांव मिलाकर करीब 80 गांवों में बाढ की जैसी स्थिति बन गई है।
जोनाई महकमा के राजस्व गांव क्रमशः उपर कबु शिबुगुड़ी , उलूअनि जमुगुरी , उलूअनि जयपुर , उलूअनि मजगांव , उलूअनि कछाड़ी ,बुरीसुति टिपडाली , उलुअनी मुलान , बुरीसुति कचारी ,मुलान लोंगका , मुलान पथार , नमोनी उलुओनी जंजिंग ,नंबर 2
मुलान , मध्यपुर , नंबर 1 माजुलीपुर बदलपुर , नंबर 1 माजुलीपुर बादलपुर , पकौड़ी गुड़ी ,पुरुसुति पथार ,नंबर 2 बहिर सिलाई , राभा सोनवाल, तीन नंबर बाहिर सिलाई , बोगोरी गुरी ताकोबारी , करणपुर ,बोरिया चपोरी कांचा, रामचिंग सीताराम छापरी, मेसाकी छापरी ,मेसाकी मोहनामुख (बोरो) ,मेसाकी मोहनामुख (चारकोल) ,मेसाकी उदयपुर , कोइला अली ,अनु चापोरी,
कोइला अली बिष्णुपुर पार्ट एक ,रामसिंग गुवाला , मेसाकी कोइलाली , मेसाकी जिउतीपुर , मेसाकी सूत्रधार ,नंबर 1 कार्डोंग चुक , सिरमपुरिया ब्लॉक ,कार्डोंग चुक ,नंबर 2 मिलनपुर पीटी-3 ,नंबर 2 मिलनपुर पीटी-4 , गलीघाट पीटी-II , गाली अमगुरी पीटी-2 ,नगाबांग गमसुक ,गाली अमगुरी पीटी-1, अमरपुर सनक्रांग पीटी-1, अमरपुर भाग-2 , गालीघाट कछाड़ी ,नंबर 2 सिरापुरिया , सिगा
बोरघुली ,नाहर गेजेरा ,नाहर वंदना , लुहित पुरी , अरुण चापोरी ,मधुपुर ,नौकाटा , मिसामोराआदि सहित कई गांव के लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिसमें करीब 2507 परिवारों के पुरुष 5214 , महिला 4820 , बच्चे 3062 सहित कुल 13096 लोग बाढ़ के चपेट में हैं।
करीब 769.25 हेक्टेयर कृषि भूमि और चौपाया जानवर बाढ़ की चपेट में हैं।चक्र अधिकारी कार्यालय के लॉट नंबर दो ए , दो बी , तीन बी, चार , पांच ए, पांच बी ,छह ,सात आठ और दस और जोन के रूप एक,दो , तीन,चार , पांच और छह के तौर पर रखा गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त परिवार के लोगों में शुद्ध पेयजल और खाद्य संकट का अभाव हो गया है। साथ ही उक्त गांव के लोगों का मवेशियों के लिए चारा का भी अभाव हो गया है।इस अंचल के सैकड़ों परिवारों के घरो में पानी घुस जाने से लोग बेघर होने को मजबुर हो गये हैं। वही स्थानीय लोगो का कहना हैं कि इस बाढ़ के कारण , खेत-खलिहानो में लगाये गये फसल भी पानी में पुरी तरह से डुब गये हैं ।
वहीं दूसरी ओर जोनाई महकमा में ड्रैनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण जोनाई बाजार , दो नंबर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन, आदि सहित कई गांवों के घरों और दुकानों में गंदे नाले के पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिससे लोगों को आज दिनभर घरों में मजबुर में रहना पड़ा।दूसरी ओर गाली यारी गांव में कल्वर्ट पानी में बह जाने से गांव के लोगो का जोनाई महकमा सदर से सम्पर्क टुट गया है।
COMMENTS