निज संवाददाता, जोनाई , 19 जुलाई :---- अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट के अस्सी दशक के मित्रों (Friends of Eight...
निज संवाददाता, जोनाई , 19 जुलाई :----
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट के अस्सी दशक के मित्रों (Friends of Eighties)अर्थात फ्रेंड्स ऑफ एइटीज़ (एफओई) के सदस्यों ने पासीघाट स्थित बेकिन पर्टिन मेमोरियल जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में करीब दो लाख रुपए के चिकित्सकीय उपकरणों का दान कर महान कार्यक्रम आयोजित किया ।
जिसमें सभा की अध्यक्षता एफओई के अध्यक्ष, वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वीएम (सेवानिवृत्त) मोहंटो पांगिंग ने किया।सभा की उद्देश्य व्याख्या फ्रेंड्स ऑफ एइटीज़ (एफओई) के महासचिव एवं संयुक्त निदेशक बीपीजीएच के बोटेम कोयू ने किया।
उद्देश्य व्याख्या में आशा व्यक्त की कि चिकित्सा उपकरण बीपीजीएच के जरूरतमंद रोगियों की मदद करेंगे।फ्रेंड्स ऑफ एइटीज़ (एफओई) के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए बीपीजीएच, पासीघाट को चिकित्सा उपकरण दान समाग्री क्रमशः मोबाइल स्ट्रेचर- एक, व्हील चेयर-दो , पेशेंट एग्जामिनेशन टेबल- पांच , डिजिटल बीपी मशीन-दस , वेइंग मशीन-दस और स्टेथोस्कोप-दस आदि शामिल हैं।
इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ एइटीज़ (एफओई) के सदस्यों क्रमशः समन्वयक सुब्रत बरुवा , कोषाध्यक्ष अनिल पांडेय, सदस्य - पासीघाट के विधायक कलिंग मयुंग , आलेन टांगिंग , पुरुषोत्तम गुप्ता (मंगल) , कादुम दाई , कालिंग दुपाक,सुरेश साह ,बिरेन दत्त , मिरेम कुमुद , ओजिंग यामपाम, कांगे पर्तिन , नालो तागु,टापांग नोनांग आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बीपीजीएच एंड टीसी पासीघाट अस्पताल प्रशासन ने फ्रेंड्स ऑफ एइटीज़ (एफओई) के सदस्यों को एक प्रशंसा पत्र भेंट किया है। चिकित्सालय प्रशासन के प्रशंसा पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए एवं निरंतर प्रयासों में समर्थन के लिए परोपकारी स्वयं सेवी संगठन के स्थानीय स्व-सहायता समूह, फ्रेंड्स ऑफ एइटीज़ (एफओई) को हार्दिक बधाई दी है।
मरीजों की जांच टेबल, बीपी उपकरण, स्टेथोस्कोप, वजन मापने की मशीन, व्हील चेयर और स्ट्रेचर जैसे उपकरण के दान नेक विचारों को बयां करती है ,और प्रशंसनीय कार्य है। आपका सदैव तत्पर समर्थन उन सामाजिक सरोकारों को प्रतिबिंबित करता है ।
चिकित्सा विभाग अपने अथक और जमीनी प्रयासों से अस्पताल की सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हाथ बढ़ाने के लिए एफओई के तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया और इस संगठन की दीर्घायु की कामनाएं की है।इस अवसर पर संयुक्त निदेशक बीपीजीएच डॉ टी ताली, चिकित्सा अधीक्षक डॉ वाईआर दरांग, पासीघाट बेकिन पर्टिन मेमोरियल जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रेनिंग सेंटर के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित थे।
।
COMMENTS