जोनाई निज संवाददाता, 21 अगस्त:--- अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के डांगरिया बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने गए धेम...
जोनाई निज संवाददाता, 21 अगस्त:---
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के डांगरिया बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने गए धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के एक ही परिवार के दो बच्चे सियांग नदी में करीब 3 बजे भोर में स्नान करने के दौरान नदी में डुब गए।
जिसके सुचना मिलते ही जोनाई महकमा में व्यापक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जोनाई बाजार के व्यवसायी पवन साहनी के परिवार के पांच लोग रानेघाट के समीप सियांग नदी में स्नान करने के दौरान पानी में डुबने लगे।
जिसके बाद बोल-बम दल के उपस्थित लोगों ने पवन साहनी के परिवार के दो बच्चों को पानी के धार से बचा लिया। वहीं पवन साहनी की पत्नी को आधे घंटे बाद कुछ दुरी पर पुल के समीप से सुरक्षित बचा लिया गया। पवन साहनी के पत्नी और उनके एक पुत्र और उनके भाई राजेश साहनी के एक पुत्र
वहीं पवन साहनी के 17वर्षीय पुत्र कन्हैया साहनी और उनके भाई राजेश साहनी के 12 वर्षीय पुत्र रवि उर्फ गोलू साहनी समाचार लिखे जाने तक ग़ायब है ।
दुसरी ओर परिवार वालों ने पवन साहनी के 17 वर्षीय पुत्र कन्हैया साहनी और उनके भाई राजेश साहनी के 12 वर्षीय पुत्र गोलू साहनी के पानी में डुबने की सूचना अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
परिवार वालों ने पासीघाट थाने में एनडीआरएफ की टीम की व्यवस्था कराकर दोनों युवकों को खोजबीन करने की मांग की है। इस संदर्भ में ईस्ट सियांग जिले के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार झा ने इस संवाददाता को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग (एसडीआरएफ) की टीम स्पॉट पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है ।
COMMENTS