जोनाई ,निज संवाददाता , 08 नवंबर :---- अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के जामपानी में आज अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बै...
जोनाई ,निज संवाददाता , 08 नवंबर :----
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के जामपानी में आज अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के सिले शाखा के तत्वावधान में और एपीआरबी बैंक के रुकसिन शाखा
,जेएनसी शाखा, एचडीएफसी बैंक, एपेक्स बैंक और लीड बैंक मैनेजर के सहयोग से एक वित्तीय जागरूकता एवं सतर्कता शिविर का आयोजन ताते सारह के निवास स्थान में किया गया।
इस अवसर पर लीड बैंक के मुख्य अधिकारी प्रुतुल बसुमतारी, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक उद्धव चंद्र तालुकदार , एपीआरबी सिले शाखा के प्रबंधक मिता देब , रुकसिन शाखा के प्रबंधक बंदना दे ,
जेएनसी पासीघाट के प्रवंधक अशीम राय , पासीघाट के एपेक्स बैंक के प्रबंधक ओ मोयुंग ने वित्तीय जागरूकता एवं सतर्कता सभा को संबोधित किया। इस मौके पर ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर में एपीआरबी सिले शाखा के प्रबंधक मिता देब के द्वारा जामपानी प्रगतिशील आत्म सहायक गुट का गठन किया गया।
साथ ही कृषि जीवी क्षेत्र में किसानों का नया खाता खोला गया । इस मौके पर जामपानी के अधिकतर किसानों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।
COMMENTS