निज संवाददाता जोनाई , 04 अप्रैल:--- मिसिंग अगम कौबांग, टीएमपीके और कई मिसिंग जातीय संगठनों और मिसिंग लोगों की लंबे समय से चली ...
निज संवाददाता जोनाई , 04 अप्रैल:---
मिसिंग अगम कौबांग, टीएमपीके और कई मिसिंग जातीय संगठनों और मिसिंग लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग के परिणामस्वरूप असम सरकार ने हाल ही में 'नई शिक्षा नीति-2020' के तहत असम के लगभग 11 जिलों के 200 प्राथमिक विद्यालयों में गत 2 अप्रैल को मिसिंग भाषा में पढ़ाई शुभारंभ की है। इसी कड़ी में जोनाई के विधायक भुवन पेगु ने कई विद्यालयों में फिता काटकर उद्घाटन किए और सभा को संबोधित किए। जोनाई में मुरकंगसेलेक शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 29 प्राथमिक विद्यालयों में उत्सव का माहौल देखा गया है। जोनाई के विद्यालयों में मिसिंग लोगों ने अपनी जातीय वेशभूषा पहनकर उपस्थित हुए। सभी विद्यालयों में राज्य के मुख्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा , शिक्षा मंत्री डॉ रनोज पेगु और जोनाई के जनप्रिय विधायक भुवन पेगु को धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।टीएमपीके के नेताओं ने सरकार को धन्यवाद सूचक रुप में रैली निकाली गई।धेमाजी जिले के मुरकंगसेलेक शिक्षा खंड के अधीन मिसिंग भाषा के शिक्षादान करने वाले विद्यालय क्रमश ताराजन प्राइमरी स्कूल, जेलम प्राइमरी स्कूल, दो नंबर रिगबी प्राइमरी स्कूल नंबर , दो नंबर बाहिर सिले सरकारी प्राइमरी स्कूल , लोहिजन प्राइमरी स्कूल, बहिर जोनाई प्राइमरी स्कूल , रायेंग-रतके प्राथमिक विद्यालय, रायेंग कुली प्राथमिक विद्यालय, अमृतपुर प्राथमिक विद्यालय, दो नंबर सिरामपुरियां प्राथमिक विद्यालय , बिजयपुर कारसांग प्राथमिक विद्यालय, मौजाछापरी प्राथमिक विद्यालय, दो नंबर मिलनपुर प्राथमिक विद्यालय, एक नंबर उजनी मिलनपुर प्राथमिक विद्यालय, शांतिपुर सरकारी प्राथमिक विद्यालय, बरंग तेलीजान प्राथमिक विद्यालय, कांकन छापरी प्राथमिक विद्यालय, रामधन सरकारी प्राथमिक विद्यालय,
जोनगांव प्राथमिक विद्यालय, , रेस्ट कैंप प्राथमिक विद्यालय,, बैकुंठपुर प्राथमिक विद्यालय,, दो नंबर कॉमन सेलेक प्राथमिक विद्यालय, पुण्यज्योति प्राथमिक विद्यालय, डेकामिसिंग प्राथमिक विद्यालय,, मिसामारा प्राथमिक विद्यालय,, कारिचुक प्राथमिक विद्यालय,, बोकाजन प्राथमिक विद्यालय,, लाकलुंग प्राथमिक विद्यालय, समेत कुल 29 विद्यालयों को अच्छे से सजाया गया और मिसिंग भाषा पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
जोनगांव प्राथमिक विद्यालय, , रेस्ट कैंप प्राथमिक विद्यालय,, बैकुंठपुर प्राथमिक विद्यालय,, दो नंबर कॉमन सेलेक प्राथमिक विद्यालय, पुण्यज्योति प्राथमिक विद्यालय, डेकामिसिंग प्राथमिक विद्यालय,, मिसामारा प्राथमिक विद्यालय,, कारिचुक प्राथमिक विद्यालय,, बोकाजन प्राथमिक विद्यालय,, लाकलुंग प्राथमिक विद्यालय, समेत कुल 29 विद्यालयों को अच्छे से सजाया गया और मिसिंग भाषा पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
COMMENTS