जोनाई , निज संवाददाता , 8 नवंबर :----- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के 12 नंवबर देवरी स्वायत्त शासित परिषदीय चुनाव क्षेत्र में कुल...
जोनाई , निज संवाददाता , 8 नवंबर :-----
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के 12 नंवबर देवरी स्वायत्त शासित परिषदीय चुनाव क्षेत्र में कुल पांच मतदान केंद्रों में आज 83.26 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।
जिसमें जोनाई बाजार असमिया प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मतदान 87% ,लुहीजान प्राथमिक विद्यालय में 85.92 % , बरंग स्थाई बाड़ी प्राथमिक विद्यालय में 76.66 % ,कारदंग सुक प्राथमिक विद्यालय में 81.30 % और सिरामपुरिया प्राथमिक विद्यालय में 77.33% मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें पुरुष मतदाताओं ने 83.81 % और महिला मतदाताओं ने 82.78 % मताधिकार का प्रयोग किया।
जोनाई के देवरी स्वायत्त शासित परिषद के चुनावी मुकाबला में भाजपा,अगप और सम्मिलित गण शक्ति असम दल समर्थित उम्मीदवार हेमंत देवरी , जेपीपी दल से राजेश देवरी और कांग्रेस से रेणुमाई देवरी सहित कुल तीन उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं ।भाजपा ने वादा किया है कि असम सरकार देवरी जनजातियों के 100 साल पुराने पूजा स्थल को 10-10 लाख रुपये प्रदान करेगी।
राज्य सरकार देवरी जनजाति के नये पूजा स्थलों को भी 2.50 लाख रुपये देगी। भाजपा परिषद की 22 सीटों में से 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी अगप चार सीटों पर चुनावी मैदान में हैं। मतगणना आगामी दस नवंबर को किया जाएगा। ताज किसके सर पर होगा,यह तो आने वाला समय ही बताएगा। महकमे में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से किया गया । समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
COMMENTS