(4 जनवरी से 5 जनवरी तक) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजजू , मुख्यम...
(4 जनवरी से 5 जनवरी तक)
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , केन्द्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजजू , मुख्यमंत्री, पेमा खांडू कल पहुंचेंगे पासीघाट के किसान मेला में।
पासीघाट, निज संवाददाता, 04 जनवरी :------
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट में आज 4 जनवरी से 5 जनवरी तक दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ कृषि महाविद्यालय , उद्यान एवं बानिकी महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र पुर्वी सियांग और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल के सौजन्य से किसान मेला का आयोजन कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें कल 5 जनवरी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय न्याय मंत्री किरेन रिजजू ,अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु कल पासीघाट के इस महाविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन के साथ छात्र और छात्राओं के
छात्रावास आदि का अनुष्ठानिक रुप से उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर आज कार्यक्रम के अनुसार भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में जनजातीय किसानों को सशक्त बनाने के लिए आलू के खेती में नवाचार शीर्षक पर किसान मेला का आयोजन किया गया।
सुबह साढ़े दस बजे पंजीकरण , सुबह 11.30 बजे मंच पर दीप प्रज्वलन और सभी गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया।सुबह 11.40 बजे सभा में स्वागत भाषण डॉ. गिरीश चंद के द्वारा किया गया ।
सभा में 12 बजे केवीके पासीघाट के प्रमुख प्रभारी डॉ. मो. एस. एम. हुसैन ,कुलसचिव केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल डॉ. के. मोमोचा सिंह ,कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, पासीघाट के डीन डॉ बी.एन. हजारिका ,कृषि महाविद्यालय, पासीघाट डॉ. ए.के. त्रिपाठी ने सभा को संबोधित किया।
किसान मेले का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कलिंग मोयोंग ने कहा कि इस महाविद्यालय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु को धन्यवाद ज्ञापन करता हूं।
इस महाविद्यालय का कल उद्घाटन करने के लिए
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडु कल पहुंचेंगे। अब राज्य के लोगों को कृषि विषय का शिक्षा ग्रहण करने के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर किसान योजना , आत्मनिर्भर बागवानी योजना और प्रधानमंत्री फसल योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सभा में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एस.के. बंद्योपाध्याय ने किया। आगामी 05 जनवरी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कल दोपहर
3:20 बजे सियांग गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे और इसके बाद किसान मेला में प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन, छात्र और छात्राओं की छात्रावास का उद्घाटन और 4:30 अपराह्न किसान मेला स्टाल का दौरा करेंगे।
स्वागत भाषण केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल के कुलपति डॉ अनुपम मिश्रा के द्वारा किया जाएगा।अरुणाचल प्रदेश सरकार के कृषि, बागवानी, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री तागे ताकी , पूर्वी संसदीय क्षेत्र संसद सदस्य तापीर गाओ के द्वारा संबोधन किया जाएगा।
5:00 अपराह्न कानून और न्याय मंत्री, भारत सरकार किरेन रिजजू ,5:30 अपराह्न अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू उद्घाटन समारोह को संबोधन करेंगे।केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सभा में संबोधन करेंगे।
COMMENTS