निज संवाददाता ,जोनाई 18 नवंबर :--यूनाइटेड बोडो पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन(यूबीपीओ) की जोनाई जिला समिति के पहल पर और विभिन्न बोडो जात...
निज संवाददाता ,जोनाई 18 नवंबर :--यूनाइटेड बोडो पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन(यूबीपीओ) की जोनाई जिला समिति के पहल पर और विभिन्न बोडो जातीय संगठनों के नेताओ के सहयोग से मंगलवार को जोनाई सहजिला कार्यालय परिसर के सम्मुख बोडो लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दो घंटे का धरना-प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत ज़ुबीन गर्ग की 53 वीं जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई।इस अवसर पर यूबीपीओ केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बसुमतारी , सचिव मार्स प्रांजिता बोरो ,सांगठनिक सचिव धरणीधर सोनामोलिया , धेमाजी जिला समिति के अध्यक्ष रातिराम बसुमतारी , महासचिव अनारु स्वर्गियारी ,डीडीसी एबीएसयू के सलाहकार सुरजीत नार्जरी ,उपाध्यक्ष उदांग बी बोडोशा , यूएलडीसी एक्स बीएलटी वेलफेयर सोसायटी सनसुमा बसुमतारी , एबीडब्ल्यूडब्ल्यूएफ डीडीसी अध्यक्ष
सिला बासुमतारी ,डीडीसी पूर्व एनडीएफबी फोरम के
अध्यक्ष प्रफुल्ल बोडो आदि सहित शीर्ष क्रम के नेताओ ने हिस्सा लिए। संगठन ने धरना-प्रदर्शन में बोडो गांवों की पूर्ण अधिसूचना, निर्वाचन क्षेत्रों का गठन, बोडो कछारी कल्याण स्वायत्त परिषद (बीकेडब्ल्यूएसी) का चुनाव शीघ्र कराने , कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ जिलों में रहने वाले बोडो समुदाय को जनजातीय का मर्यादा प्रदान करना
,बीकेडब्ल्यूएसी के लिए विशेष विकास पैकेज मुहैया कराना ,बीटीआर और बोडो माध्यम उद्यम स्कूलों के प्रांतीयकरण के बाहर रहने वाले बोडो समुदाय से संबंधित टीईटी और सीटीईटी योग्य उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती अभियान कराने ,नागा रेजिमेंट की तर्ज पर भारतीय सेना में एक "बोडो रेजिमेंट" का गठन किया कराने ,दक्षिण कामरूप और ग्वालपाड़ा जिले के बोडो गांवों को शामिल करना जो बीकेडब्ल्यूएसी से बाहर रह गए थे ,बीटीआर से बाहर रह गए सोनितपुर और विश्वनाथ जिले के बोडो गांवों को बीकेडब्ल्यूएसी के अंतर्गत शामिल कराने, 2006 वन अधिकार कानून के तहत जनजातीय लोगो को भुमि अधिकार प्रदान करने आदि सहित कई गंभीर मांगो को लेकर नारे बाजी की गई।धरना-प्रदर्शन के बाद यूनाइटेड बोडो पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन के जिला समिति के अध्यक्ष रातिराम बसुमतारी महासचिव अनारु स्वर्गियारी के द्वारा हस्ताक्षरित एक स्मारक पत्र सहजिले के सहायक आयुक्त सुनीत गोगोई के जरिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, असम के
,बीकेडब्ल्यूएसी के लिए विशेष विकास पैकेज मुहैया कराना ,बीटीआर और बोडो माध्यम उद्यम स्कूलों के प्रांतीयकरण के बाहर रहने वाले बोडो समुदाय से संबंधित टीईटी और सीटीईटी योग्य उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती अभियान कराने ,नागा रेजिमेंट की तर्ज पर भारतीय सेना में एक "बोडो रेजिमेंट" का गठन किया कराने ,दक्षिण कामरूप और ग्वालपाड़ा जिले के बोडो गांवों को शामिल करना जो बीकेडब्ल्यूएसी से बाहर रह गए थे ,बीटीआर से बाहर रह गए सोनितपुर और विश्वनाथ जिले के बोडो गांवों को बीकेडब्ल्यूएसी के अंतर्गत शामिल कराने, 2006 वन अधिकार कानून के तहत जनजातीय लोगो को भुमि अधिकार प्रदान करने आदि सहित कई गंभीर मांगो को लेकर नारे बाजी की गई।धरना-प्रदर्शन के बाद यूनाइटेड बोडो पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन के जिला समिति के अध्यक्ष रातिराम बसुमतारी महासचिव अनारु स्वर्गियारी के द्वारा हस्ताक्षरित एक स्मारक पत्र सहजिले के सहायक आयुक्त सुनीत गोगोई के जरिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया, असम के
जनजातीय कार्य (मैदानी) एवं शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु , बीटीआर प्रमुख हाग्रामा मोहिलारी, बोडो कछारी कल्याण स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य मिहिनीश्वर बसुमतारी, सांसद प्रदान बरुआ को पृथक पृथक ज्ञापन प्रेषित किया ।
COMMENTS