हमलावरों ने दो कार , एक स्कुटी सहित दरवाजे खिडकी किए तोडफोड , निज संवाददाता जोनाई 09 नवंबर :-- जोनाई जनजागरण असम दल...
निज संवाददाता जोनाई 09 नवंबर :--
जोनाई जनजागरण असम दल के महिला जागरण समिति की अध्यक्षा और मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद के पुर्व साधारण सदस्या श्रीमति गीतांजली बोरी पातिर के नेपाली बस्ती स्थित निवास पर शनिवार की रात्रि के समय 20-30 उपद्रवियों का एक दल के द्वारा आक्रमण करने का आरोप लगाया हैं । जोनाई जनजागरण असम दल के महिला जागरण समिति की अध्यक्षा श्रीमति गीतांजली बोरी पातिर ने आरोप लगाते हुए कही कि रात्रि के समय बंदर टोपी पहने 20-30 सदस्यों का एक दल ने उनके घर में प्रवेश कर उनके घर का दरवाज़े , खिड़की के सिसे आदि सहित अन्य कई सामग्री पर जमकर तोडफोड किया । उन्होने कहा कि घर के सामने खडी कार और स्कुटी पर हमले कर सिसा आदि तोड दिये । इतना ही नहीं जोनाई जनजागरण असम दल के केन्द्रीय अध्यक्ष लेनिन दलै ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लेनिन दलै और उनके एक साथी रात में पार्टी के काम समेटकर घर लौटते समय नेपाली बस्ती रास्ते में लगभग 20-30 लोगों के एक समूह ने उनके वाहन पर हमला किया।जिसके बाद उन्होने जानबचाकर गाड़ी लेकर जोनाई जनजागरण असम दल के महिला जागरण समिति की अध्यक्षा और मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद के पुर्व साधारण सदस्या श्रीमति गीतांजली बोरी पातिर के घर पर पहुंचे। जहां हमलावर के समुह ने उनके गाड़ी पर तोडफोड किए और उनके साथी पर आक्रमण कर घायल कर दिया ।लेनिन दलै ने संवाददाताओं को बताया कि सुनियोजित तरीके से उनके और उनके वाहन पर हमला किया गया। जोनाई जनजागरण असम दल के महिला जागरण समिति की अध्यक्षा और मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद के पुर्व साधारण सदस्या श्रीमति गीतांजली बोरी पातिर ने संवाददाताओं को बताई कि उनके घर पर इसके पुर्व दो बार हमला किये जा चुके हैं , मगर आजतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं । उन्होने कहां कि न्याय दिलाने में पुलिस प्रशासन बिफल साबित हुई हैं।इस घटना की सूचना परिवार वालों ने जोनाई पुलिस को दी ।घटना की सूचना मिलते ही जोनाई सहजिले के पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।
COMMENTS