निज संवाददाता जोनाई, 16 नवंबर:-- जोनाई सहजिला प्रशासन कार्यालय के सभाकक्ष में सहजिला प्रशासन के तत्वावधान में और जोनाई सूचना औ...
निज संवाददाता जोनाई, 16 नवंबर:--
जोनाई सहजिला प्रशासन कार्यालय के सभाकक्ष में सहजिला प्रशासन के तत्वावधान में और जोनाई सूचना और जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के सहयोग से आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सह-जिला आयुक्त आनंद मलहोत्राआईएएस ने उपस्थित प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए इस अवसर पर बधाई संदेश दिया। अपनी टिप्पणियों में, श्री मलहोत्रा ने प्रेस के इतिहास और इसकी निरंतर विकसित होती प्रकृति पर विचार किया। उन्होंने मीडिया पेशेवरों के समर्पित प्रयासों की भी सराहना की जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में जनता के सामने तथ्यात्मक जानकारी लाने और समाज की वास्तविक स्थिति को चित्रित करने के लिए अथक प्रयास किया है।सह-जिला पुलिस अधीक्षक जोनाई, ॠतुपोर्ना गोगोई ने भी इस अवसर पर संवाददाताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर चक्र अधिकारी राजीब सोनोवाल,अतिरिक्त आयुक्त नीप कुमार पातिरी , सुनीत गोगोई ,जोनाई सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी निता राॅय , निम्न वर्ग सहायक जगत भुंईया ,जोनाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष रॉयल पेगु , सचिव करबी दलै ,कोषाध्यक्ष अशोक पारीक , मनोज कुमार प्रजापति ,भास्कर ज्योति टायेंग,प्राणजीत दलै , अमित कुम्बांग,धिराज मिरी , अजय मेडक , सत्य हजारिका, सुरज पाण्डेय सहित आदि सदस्यों ने हिस्सा लिए। जोनाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष रॉयल पेगु ने इस वर्ष के विषय "बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस विश्वसनीयता की सुरक्षा" पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रस्तुत की। उन्होंने वर्तमान मीडिया परिदृश्य और आगे के रास्ते पर भी अपने दृष्टिकोण साझा किए।कार्यक्रम का समापन जोनाई सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी निता राॅय के धन्यवाद मत के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ।
COMMENTS