निज संवाददाता जोनाई 26 अगस्त :-- जोनाई में सह-जिला प्रशासन ने सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आ...
निज संवाददाता जोनाई 26 अगस्त :--
जोनाई में सह-जिला प्रशासन ने सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन जोनाई के मिसिंग कृष्टि केबांग भवन के प्रांगण में किया गया।
सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह ने जुलाई-सितंबर 2024 तक सम्पूर्णता अभियान के दौरान प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों की संतृप्ति की दिशा में उनके प्रयासों के लिए अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की उपलब्धि को मान्यता दी। इस कार्यक्रम में सांसद प्रदान बरुवा,सांसद प्रदान बरुवा ,जोनाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवन पेगू , धेमाजी जिले के जिला आयुक्त राहुल सुरेश जावीर (आईएएस) ,सह-जिला आयुक्त सीडीसी आनंद मल्होत्रा (आईएएस) सहित कई अन्य सम्मानित अतिथि और अधिकारी उपस्थित थे।सीडीसी, जोनाई ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि इस पहल के तहत, मुरकंगसेलेक जनजातीय विकास (एमएसटीडी) ब्लॉक छह में से चार संकेतकों में पूर्णता प्राप्त करने में सक्षम रहा है।सांसद प्रदान बरुवा और जोनाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवन पेगू ने अभियान को सफल बनाने में उनके असाधारण योगदान के लिए अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।सम्मान समारोह के अलावा, एक अनोखा आकांक्षा हाट भी आयोजित किया गया है। सप्ताह भर चलने वाले इस हाट में स्थानीय उत्पादों और व्यंजनों, हथकरघा, हस्तशिल्प, अचार और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो जोनाई के स्वयं सहायता समूहों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता को उजागर करती है। राजस्व, कृषि और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष स्टॉल भी लगाए गए थे, साथ ही एक स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर भी लगाया गया था।
सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह ने जुलाई-सितंबर 2024 तक सम्पूर्णता अभियान के दौरान प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों की संतृप्ति की दिशा में उनके प्रयासों के लिए अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों की उपलब्धि को मान्यता दी। इस कार्यक्रम में सांसद प्रदान बरुवा,सांसद प्रदान बरुवा ,जोनाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवन पेगू , धेमाजी जिले के जिला आयुक्त राहुल सुरेश जावीर (आईएएस) ,सह-जिला आयुक्त सीडीसी आनंद मल्होत्रा (आईएएस) सहित कई अन्य सम्मानित अतिथि और अधिकारी उपस्थित थे।सीडीसी, जोनाई ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि इस पहल के तहत, मुरकंगसेलेक जनजातीय विकास (एमएसटीडी) ब्लॉक छह में से चार संकेतकों में पूर्णता प्राप्त करने में सक्षम रहा है।सांसद प्रदान बरुवा और जोनाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवन पेगू ने अभियान को सफल बनाने में उनके असाधारण योगदान के लिए अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।सम्मान समारोह के अलावा, एक अनोखा आकांक्षा हाट भी आयोजित किया गया है। सप्ताह भर चलने वाले इस हाट में स्थानीय उत्पादों और व्यंजनों, हथकरघा, हस्तशिल्प, अचार और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो जोनाई के स्वयं सहायता समूहों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता को उजागर करती है। राजस्व, कृषि और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष स्टॉल भी लगाए गए थे, साथ ही एक स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर भी लगाया गया था।
COMMENTS