निज संवाददाता जोनाई 30 अगस्त:--- धेमाजी जिला युवा कांग्रेस की पहल पर और असम प्रदेश युवा कांग्रेस समिति के सहयोग से वोटर के अध...
निज संवाददाता जोनाई 30 अगस्त:---
धेमाजी जिला युवा कांग्रेस की पहल पर और
असम प्रदेश युवा कांग्रेस समिति के सहयोग से वोटर के अधिकार के युवा सम्मेलन का आयोजन जोनाई सहजिले के अंतर्गत सिमेन छापरी स्थित बिहुतुली मंच परिसर में आयोजित किया गया । जिसमें निखिल भारत कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, विकास उपाध्याय , असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गौरव गोगोई सहित प्रदेश, जिला और ब्लॉक समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया । युवा सम्मेलन की सभा में स्वागत भाषण निखिल भारत कांग्रेस समिति के सचिव जितेंद्र सिंह ने दिया । निखिल भारत कांग्रेस समिति के सचिव जितेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वोट चोर गद्दी छोड। उन्होने कहा कि भारत का चुनाव आयोग भाजपा दल का कार्यकर्ता के रुप में काम कर रही है ।
उन्होंने कहा की देश में वोटरों की धांधली हो रही हैं। चुनाव आयोग जीवित आदमी को मृत और मृत आदमी को जिवित करने की काम काम कर रही हैं ।उन्होने कहा कि चुनाव आयोग का नया नाम चोरी आयोग हो गया हैं । उन्होने कहा कि हमारे क्षेत्र की बात हैं 12×12 साइज के एक छोटे से घर में 108 लोग का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया गया हैं ।असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत पर निशाना साधते हुए अपने पिता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “दिवंगत तरुण गोगोई भी 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने कभी अपने आपको सबसे ज्यादा ताकतवर नहीं समझा। वे हमेशा असम राज्य की जनता की सेवा में लगे रहे.” ।
गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के साथ ही रहना चाहती है ।कांग्रेस हमेशा गरीबों की पार्टी है और भाजपा अमीरों की पार्टी हैं ।उन्होंने कहा, हम सिर्फ जनता की सेवा करना चाहते हैं। हम हिमंत विश्व शर्मा की तरह राजा नहीं बनना चाहते हैं, बल्कि हम राज्य और देश की जनता के साथ रहना चाहते हैं। लेकिन हिमंत विश्व शर्मा खुद को ऊंचे वर्ग का मानते हैं और असम की जनता को दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं। इस अवसर पर लखीमपुर संसदीय क्षेत्र के पुर्व सांसद रानी नराह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता क्रमशः राजीव लोचन पेगू , शैलेन सोनवाल आदि ने सभा को संबोधित किए। वही भाजपा , सम्मिलित गण शक्ति असम के सैकड़ो नेता कांग्रेस में शामिल हुए।
COMMENTS