निज संवाददाता जोनाई,23 सितंबर:--- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में नेनो गाड़ी के चालक की लापरवाही से सिगा बस्ती के पास रेललाइन प...
निज संवाददाता जोनाई,23 सितंबर:---
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में नेनो गाड़ी के चालक की लापरवाही से सिगा बस्ती के पास रेललाइन पर डेकारगांव पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। पैसेंजर ट्रेन कार को घसीटते हुए करीब आधा किलोमीटर हुए ले गई , । ट्रेन करीब करीब डेढ़ घंटे विलम्ब से मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर पहुंची। हालांकि कार में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए हैं। जानकारी के अनुसार डेकारगांव से मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन की ओर आने वाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शनिवार को दोपहर को पटरी पार करने के दौरान नैनो कार की चारों चक्का पटरी पर अटक गई। नैनो कार शांतापुर गांव से राष्ट्रीय राजपथ 515 मार्ग टाके तीनाली की ओर जा रही थी।थोड़ी देर में अचानक ट्रेन सामने आ गई। कार को हटाने का प्रयास किया गया पर इसमें सफलता नहीं मिली। इससे उसमें सवार तीन लोग आनन-फानन में वहां से निकल कर भागे। ट्रेन की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई।
तीनों लोग ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। जिसके चलते रेल सुरक्षा बल एवं रेल पुलिस की ओर से इस पर कार्रवाई की जा रही है।जोनाई क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रेल फाटक न होने के कारण अक्सर अलग-अलग समय पर इस तरह की रेल दुर्घटनाएं आयोजित की जाती हैं। सिगा में अघोषित रेलवे लाइन के क्रासिंग हैं। जहां से रास्ता तैयार कर लोगों का आना जाना होता है। वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए रेलवे की ओर से अवरोधक लगाया गया है, इसके बावजूद लोग आना जाना कर रहे हैं। हादसे की सूचना पर रेल पुलिस व जीआरपी घटना की छानबीन कर रही है ।
COMMENTS