निज संवाददाता, जोनाई, 21 सितंबर :--- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सुबह लाचित एक्सप्रेस ट...
निज संवाददाता, जोनाई, 21 सितंबर :---
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सुबह लाचित एक्सप्रेस ट्रेन के एसी डिब्बे से चोरी की बीस कार्टून से अधिक फीजी कम्पनी के कोल्डड्रिंक को बेचने के दौरान स्थानीय टीएमपीके आंचलिक समिति के सदस्यों ने पकड़ लिया । टीएमपीके संगठन के सदस्यों ने रेलवे कर्मचारियों पर मुरकोंग सेलेक रेलवे स्टेशन के पास दुकानों में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक बेचने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गुवाहाटी से मुरकंगसेलेक की ओर आने वाली 15613 नंबर लाचित एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को सुबह मुरकंगसेलेक प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची । जिसके बाद लाचित एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित कोच के रेलवे विभाग के कर्मचारी मैकानिक प्रदीप डेका के नेतृत्व में फीज कम्पनी का कोल्डड्रिंक की 20 कार्टुन से अधिक कोल्डड्रिंक प्लेटफॉर्म पर एसी कोच से नीचे उतारा गया।
रेलवे कर्मचारी प्रदीप डेका और अस्थायी कर्मचारी मुकुट अली ने गुवाहाटी से मुरकंगसेलेक आने वाली लचित एक्सप्रेस ट्रेन के अज्ञात यात्री के कोल्डड्रिंक मुरकंगसेलेक स्टेशन पर पास की एक दुकान में बिक्री के दौरान लगभग बीस कार्टून कोल्ड ड्रिंक चुरा कर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल में बेचते हुए टीएमपीके संगठन ने पकड़ लिया। बिक्री की गई कोल्डड्रिंक पहले से ही एक्सपायर हो चुकी थी।
टीएमपीके के सदस्यों ने फिज कम्पनी के कोल्डड्रिंक की बोतलें को देखी तो कोल्डड्रिंक एक्सपायर डेट समाप्त हो चुकी है । टीएमपीके सदस्यों ने खोज-खबर ली तो पता चला कि एसी कोच के इनचार्ज रेलवे कर्मचारी प्रदीप डेका को पकड़ कर पुछताछ किया गया। जिसके बाद प्रदीप डेका ने संगठन को बताया कि चार नंबर आरक्षित कोच में अज्ञात यात्री ने कोल्डड्रिंक की 20 कार्टून छोड़ कर कहीं चला गया।
जिसके बाद प्रदीप डेका के आदेशानुसार वातानुकूलित कोच के एटेंडेंट ने कोल्डड्रिंक की कार्टुनों को वातानुकूलित कोच में लाया गया। जिसके बाद उन्होंने इसे जोनाई के दुकानदारों को बिक्री कर दिया है । अब सवाल यह है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सैकड़ों यात्रियों के प्रति दिन सामान छुट जाता है।
अगर रेलवे विभाग में ऐसे कर्मचारी रहेंगे तो ट्रेन में यात्रियों के लागैज तक सुरक्षित नहीं बच पायेगा। इसके अलावा पुलिस की जांच में पता चलेगा कि कोल्ड ड्रिंक करने वाले इस रेलवे कर्मचारी और एसी मैकेनिक इंचार्ज प्रदीप डेका और अस्थायी कर्मचारी मुकुट अली ने किस यात्री से करीब 20 कार्टन कोल्डड्रिंक चुराए थे। टीएमपीके के जोनाई आंचलिक समिति के सदस्यों ने वातानुकूलित कर्मचारी प्रदीप डेका और एसी एटेंडेंट मुकुट आली के कुकृत्यों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
COMMENTS