जोनाई , निज संवाददाता ,17 अगस्त :------ धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में भी देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस पिछले मंगलवार को पूरे देश...
जोनाई , निज संवाददाता ,17 अगस्त :------
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में भी देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस पिछले मंगलवार को पूरे देश में बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के दौरान जोनाई महकमा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोनाई थाने के पुलिस अधिकारी नेत्र कमल सैकिया के नेतृत्व में जोनाई पुलिस प्रशासन ने महकमा में सुरक्षा व्यवस्था को काबू करने के लिए पुरी तरह से तत्परता दिखाई ।
जोनाई पुलिस स्टेशन के तहत सौ से अधिक ग्राम रक्षक वाहिनी ने जोनाई पुलिस प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर गांव में शांति कायम करने के लिए निस्वार्थ भाव से रात की रखवाली करने में व्यस्त थे। धेमाजी जिला ग्राम रक्षक बल के सीओ बीडीओ दिलीप हजारिका, जोनाई थाने के पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर नेत्र कमल सैकिया और नंबर 2 मुरकंगसेलेक के कमलपुर ग्राम रक्षक बल ने जोनाई थाना ग्राम सुरक्षा बल के आदेशानुसार शांति-व्यवस्था बनाए रखते हुए और देश के लिए निस्वार्थ हितों की सेवा करते हुए रात्रि गश्त की व्यवस्था भी बनाई।
जोनाई थाना अंतर्गत ग्राम प्रहरी की निस्वार्थ सेवा के लिए 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोनाई के गांधी मैदान में महकमा प्रशासन की और से आयोजित समारोह में जिले के अतिरिक्त उपायुक्त और प्रभारी महकमाधिपति शांतनु गोगोई ने कमलपुर ग्राम रक्षक बल को फुलाम गामोछा से सम्मानित कर प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। इसी कडी में नंबर 2 मुरकंगसेलेक कमलपुर ग्राम रक्षक वाहिनी ने एक बैठक बुधवार को अपने कार्यालय परिसर में किया। जिसमें सभा की अध्यक्षता कमलपुर गांव रक्षी वाहिनी समिति के अध्यक्ष और एनके टीवी चैनल के पत्रकार सत्य हाजरिका ने किया।
सभा की उद्देश्य व्याख्या समिति के नवनियुक्त सचिव तफाजुल आली ने किया। समिति के सचिव तफाजुल आली ने उद्देश्य-व्याख्या में कहा है कि पिछले दो वर्षों से गांव से अनैतिक कार्य जैसे ड्रग्स, भांग ,जुआ , चोरी, बदमाशी आदि को अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत करने के अलावा ग्राम सुरक्षा बल और ग्रामीण कार्य और शैक्षिक पहलुओं के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के दौरान रात की रखवाली के लिए अच्छे उपाय करने पर काम कर रही हैं।इस सम्मान समारोह में जोनाई थाना प्रभारी नेत्र कमल सैकिया, मुरकंगसेलेक खंड विकास अधिकारी परमानन्द सैकिया, थाना ग्राम सुरक्षा बल के सचिव रनोज पाटिर, जोनाई प्रेस क्लब के सचिव मनोज कुमार प्रजापति आदि सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया। सभा में सर्वश्रेष्ठ भुमिका निभाने वाले प्रहरियों को क्रमशः समीर हक चौधरी, प्रदीप पसार , मुनाफ अली ,सानुर अली, अपुर्व डेका , दयाल सरकार , अमल मित्र , अफ्तार अली ,हरुजान अली , सकीना बेगम , भाग्यवती तायुंग ,मनोलिशा पासार , रामप्रीत राय,पद्मा हाजोंग आदि सहित कई अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
COMMENTS