निज संवाददाता जोनाई,16अगस्त :--- अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन थाना के प्रभारी उप-निरीक्षक चाको जोसेफ को विशिष्ट...
निज संवाददाता जोनाई,16अगस्त :---
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन थाना के प्रभारी उप-निरीक्षक चाको जोसेफ को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है । चाको जोसेफ को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की सूचना मिलते ही अंचल में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
सब-इंस्पेक्टर चाको जोसेफ पूर्वी सियांग जिले के रुक्सिन पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। उल्लेखनीय है कि रुकसिन थाना के प्रभारी उप-निरीक्षक चाको जोसेफ ने अपनी 37 वर्ष के कार्यकाल में अबतक कुल 127पदक हासिल कर चुके हैं।
जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के द्वारा 2013 वर्ष में भारतीय पुलिस पदक, 2006-2012-2018 वर्ष में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा प्रशस्ति प्रमाणपत्र , पुलिस महानिदेशक, ईस्ट सियांग जिले के जिला उपायुक्त, ईस्ट सियांग जिले के पुलिस अधीक्षक, जोनाई महकमा प्रशासन, ईस्ट सियांग जिले के अतिरिक्त उपायुक्त और सेना के अधिकारी के द्वारा सहित कुल 127 नगद ,प्रशस्ति प्रमाणपत्र आदि अवार्ड हासिल कर चुके हैं।राष्ट्रपति 2023 वर्ष में रुकसिन महकमा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम इस जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए पुनः राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्वांचल प्रहरी के संवाददाता को ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक चाको जोसेफ ने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट पुलिस पदक से सम्मान मिलने का श्रेय अरुणाचल और असम के अधिकारियों और स्थानीय लोगों को दिया है।
उन्होंने कहा है कि अगर रुकसिन की जनता का प्यार और सहयोग के बिना सबकुछ असंभव ही नहीं नामुमकिन भी है । चाको जोसेफ ने बताया कि उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा विशिष्ट पुलिस पदक ड्रग्स रोकथाम और जागरूकता अभियान चलाने के लिए और यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए दिया गया है।
साथ ही चाको जोसेफ ने अपनी पुलिस बल से अनुरोध किया है कि समाज में होने वाले अनैतिक कार्य को रोकने की काम करें ताकि उन्हें भी सरकार के तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस सेवा में विशेष प्रतिष्ठित रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
COMMENTS