हत्या या आत्महत्या संदेह के घेरे में पत्नी बोरनाली दत्त डे संवाददाताओं के सवालों के जबाब देने से कतराती रही। ...
हत्या या आत्महत्या संदेह के घेरे में
पत्नी बोरनाली दत्त डे संवाददाताओं के सवालों के जबाब देने से कतराती रही।
जोनाई, निज संवाददाता, 24 मई :--- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुप्रतीम डे अपने सरकारी आवास में आत्म हत्या करने की घटना की सूचना मिलते ही अंचल में शोक की लहर दौड़ गई। आज सुबह काम करने वाले बाई ने बताया कि रोजाना की तरह वह करीब साढ़े नौ बजे जनसंपर्क अधिकारी के घर में आकर बर्तनों को सफाई का काम करने के बाद सुबह घर में झाडू पोंछा करने के पुर्व जनसंपर्क अधिकारी को लटकते हुए शव देखकर बाहर समीप के सरकारी क्वार्टर के लोगों को सूचना दी।
जिसके बाद समीप के क्वार्टर के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पूलिस को दी । वहीं महकमा प्रशासन ने इस घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी है।इस घटना के संदर्भ में काम करने वाली बाई ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुप्रीम दे की पत्नी बोरनाली दत्त डे ने काम करने वाली बाई को मंगलवार को शाम पांच बजे ही छुट्टी दे दी थी।
इस घटना की सूचना मिलते ही जोनाई सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नेत्र कमल सैकिया पुलिस दल के साथ और कार्यवाही दण्डाधीश का एक दल ने घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद सुप्रतीम डे की शव को जोनाई सदर थाना लाया गया। सुप्रीम डे की पत्नी बोरनाली दत्त डे आज करीब दो बजे एक प्राइवेट कार से जोनाई सदर थाना पहुंची।
जिसके बाद जोनाई महकमा के नवनियुक्त महकमाधिपति शांतनु गोगोई , कार्यवाही दण्डाधीश निबास दास सहित बोरनाली दत्त डे आदि सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुप्रीम डे को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद शव का अंत्यपरीक्षण के लिए धेमाजी जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस संदर्भ में सुप्रीम डे की पत्नी बोरनाली दत्त डे से संवाददाता ने बातचीत करना चाही , मगर संवाददाताओं से बातचीत करने से बोरनाली दत्त डे कतराती रही।
बोरनाली दत्त ने संवाददाताओं को बताया कि घटना के दिन वह घर पर नहीं थी । दोबारा पुछने पर बोरनाली दत्त ने कहा कि वह दिन में थी लेकिन रात को नहीं थी । इस संदर्भ में जोनाई के दो नंबर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन के निवासी इंसान आली के पुत्र आइनुल आली नामक कार चालक ने संवाददाताओं को बताया कि सुप्रीम डे की पत्नी बोरनाली दत्त ने रात को व्हाइट साप के जरिए एक मैसेज दिया था कि आइनुल आली तुम तैयार रहना हो सकता है श्रीमती दत्त डे को डिब्रुगढ़ छोड़ना पड़ सकता है।
आइनुल आली ने कहा कि मुझे श्रीमती दत्त डे ने करीब बारह बजे रात को फोन कर कार लेकर आइनुल आली को डे की क्वार्टर पर आने को कहा गया । आइनुल आली ने अपने कार संख्या -एएस 06 एबी 2798 लेकर मध्य रात्रि को श्रीमती बोरनाली दत्त डे के क्वार्टर पर पहुंचा ।मध्य रात्रि को आइनुल आली ने क्वार्टर पर पहुंचा तो बोरनाली दत्त डे अपने लागेज ,बेग आदि समानों के साथ बरामदे में खड़ी थी ।
आइनुल आली ने बोरनाली दत्त डे के बरामदे से लागेज और बेग को लेकर कार में लोड कर लिया। आइनुल आली ने बोरनाली दत्त डे को लेकर उनके जोनाई के सरकारी क्वार्टर से करीब 12.45 बजे लेकर डिब्रुगढ़ के लिए निकल गया । आइनुल आली ने बताया कि वह अपनी कार से बोरनाली दत्त डे को डिब्रुगढ़ स्थित लिटिल फ्लावर रेस्टोरेंट में करीब तीन बजे रात में छोड़ कर वापस अपने घर जोनाई के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन लौट आया था ।
लेकिन आश्चर्यजनक बात यह है कि बोरनाली दत्त डे अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकती है । बोरनाली दत्त डे को चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ती है ,मगर इतना लागेज वह किस प्रकार लेकर क्वार्टर से बरामदे तक बाहर निकाल पाई । यह चिन्तनीय विषय है। अब जोनाई पुलिस को डिब्रुगढ़ स्थित लिटिल फ्लावर रेस्टोरेंट का रिजिस्टर खंगालने से रहस्य का पर्दा उठ पायेगा। सुप्रतीम डे की मृत्यु के पीछे गहरी रहस्यमय कहानी की कड़ी जुड़ी हुई है। अब देखना है कि स्थानीय पुलिस इस घटना को हत्या या आत्महत्या की कड़ी को सुलझा पाती है कि नहीं ।समाचार लिखे जाने तक हत्या या आत्महत्या की घटना की कारणों का पता नहीं चल पाया है।
COMMENTS