दोपहर को चर्चा सभा मे असम के पच्चीस से अधिक छात्र संगठनों की पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा। जोनाई, निज संवाददाता,28 मई :-- धेमाज...
दोपहर को चर्चा सभा मे असम के पच्चीस से अधिक छात्र संगठनों की पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा।
जोनाई, निज संवाददाता,28 मई :--
धेमाजी जिले की सिलापथार शहर के भैरवपुर नेताजी समन्वय क्षेत्र में अखिल असम बंगाली युवा छात्र फेडरेशन की केंद्रीय अधिवेशन गत छब्बीस मई से शुभारंभ हुआ है।फेडरेशन के केन्द्रियों पन्द्रवें द्विवार्षिक और आठवें द्विवार्षिक धेमाजी जिला अधिवेशन के आज सुबह की कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अंकुर भराली एवं जिला पुलिस अधीक्षक रंजन भुइयां ने वृक्षारोपण किया । इसके बाद फेडरेशन के केन्द्रिय अध्यक्ष दीपक दे द्वारा केंद्रीय समिति का ध्वजारोहण कर छब्बीस जिले का ध्वज फहराया । केंद्रीय समिति के महासचिव बिजय चंदे ,स्वागत समिति के उपाध्यक्ष डॉ उत्तम दास, साधारण सचिव देवजीत दास गुप्ता ने शहीद तर्पण किया।
दोपहर में फेडरेशन के केन्द्रिय समिति के अध्यक्ष दीपक दे कि संचालन में आयोजित" सांस्कृतिविष्ठ जाति गठन में असम के युवा समाज के भूमिका" शीर्षक चर्चा सभा में असम के पच्चीस से अधिक छात्र संगठनों की पदाधिकारियों ने लिया भाग। चर्चा अनुष्ठान की अध्यक्षता प्रोफेसर प्राणकृष्ण कर ने किया। रवींद्र विश्वविद्यालय होजाई के बांग्ला विभाग के संरक्षक और बोडो काछाड़ी कल्याण परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य मिहिनीश्वर बसुमतारी पैनलिस्ट के रूप में मौजूद हैं।
आज के एजेंडे में टीएमपीके के केन्द्रीय समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष तिलक दोलै, ताई अहोम छत्र संघ के महासचिव दुलाल बरुवा, कार्बी आंगलांग बंगाली समाज के अध्यक्ष सीटू नाथ, नाथ-योगी छात्र संघ के अध्यक्ष अरविंद नाथ, यूबीपीओ के अध्यक्ष मनोरंजन बसुमतारी, बंगाली राष्ट्रीय परिषद के महासचिव राज कुमार बिश्वास , राष्ट्रीय गणतांत्रिक नागरिक सुरक्षा मंच के महासचिव तुलन सोनोवाल,असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के अध्यक्ष उदयन कुमार गोगोई, गोरखा छात्र संघ के महासचिव नोमल छेत्री, भोजपुरी छात्र संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
COMMENTS