जोनाई , निज संवाददाता , 27 मई :---- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के ताकिर गांव के गांव रक्षी वाहिनी के सदस्यों ने अपने...
जोनाई , निज संवाददाता , 27 मई :----
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के ताकिर गांव के गांव रक्षी वाहिनी के सदस्यों ने अपने गांव के सात मेधावी छात्रों का शुक्रवार को वीडीपी कार्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह का अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधान शिक्षक, लेखक, कवि और गांव बुढ़ा नवीन चन्द्र गोगोई ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या ताकिर गांव के गांव रक्षी वाहिनी के सचिव सापु साहु ने किया। सभा में ताकिर गांव के गांव रक्षी वाहिनी के अध्यक्ष अनिल डांग , मानिक डांग ,धेमाजी जिला समिति के रंजीत बसुमतारी , मेदिनी दोलै ,समाज सेविका बुलु दे बोरी , वरिष्ठ नागरिक श्रीमती धनेश्वरी कोयू, श्रीमती बिचित्रा खनिकोर, शिक्षिका श्रीमती रीना ताये पेगु , सेवानिवृत्त शिक्षिका बिलेश्वरी लगाचू, , समाजसेवक
शंकर दे , एनके टीवी चैनल के पत्रकार सत्य हाजरिका , जोनाई प्रेस क्लब के सचिव मनोज कुमार प्रजापति, प्रथम खबर चैनल के पत्रकार अमित कुम्बांग आदि सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया।
सभा मे मेधावी छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप मेहनत करने की भी सलाह दी गई। सबसे बेहतर रिजल्ट के लिए छात्र-छात्राओं के लगातार यह परिश्रम जारी रखने की भी सलाह दी गई।
सम्मान समारोह में ताकिर गांव के निवासी दीजू सेलेंग और श्रीमती सुमी सेलेंग के पुत्री सयनिका सेलेंग ,राजू साह और श्रीमती रेणु देवी साह के पुत्र प्रिंस साह , बाणीकांत दोलै और श्रीमती कुसुम दोलै के पुत्री प्रेरणा दोलै , सामु साहु और श्रीमती प्रमिला साहु के पुत्र पंकज
साहु , चित्र कुमार मोरांग और श्रीमती ज्योतिका मोरांग के पुत्री रिंपी मोरंग ,दिलीप सोनोवाल और श्रीमती जूनमोनी सोनोवाल के पुत्र सुरजीत सोनवाल और स्वर्गीय शैलेन दत्त और श्रीमती पोपली देब दत्त के पुत्र सौरव देव दत्ता सहित कुल सात मेधावी छात्रों को फुलाम गामोछा पहनाकर , प्रशस्ति पत्र और एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।
COMMENTS