सैनिक स्कुल के कैड़ेटों की सांस्कृति प्रस्तुती ने सभी का दिल जीता निज संवाददाता 21 फरवरी - अरुणाचल प्रदेश की 37 वां...
सैनिक स्कुल के कैड़ेटों की सांस्कृति प्रस्तुती ने सभी का दिल जीता
निज संवाददाता 21 फरवरी - अरुणाचल प्रदेश की 37 वां स्थापना दिवस सोमवार को राज्यभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईस्ट सियांग जिला के रुकसिन महकमा में भी राज्य का स्थापना दिवस कई कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जहां कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि के रुप में रुकसिन जनरल फिल्ड़ में रुकसिन (एक) की जेडपीएम अरुणी जामोह ने राष्ट्रिय ध्वज फहराया।
उन्होने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राज्य की पेमा खांड़ु सरकार के नेतृत्व में अरुणाचल की निरंतर विकास के बारे में बताया। साथ ही उन्होने केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं के बारे में बताते हुए जरुरतमंद लोगो से उसका लाभ लेने की अपील की। इस दौरान सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के कैडेटों (छात्र-छात्राओं) ने नृत्य तथा मुकाभिनय के जरीये उपस्थति लोगो का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के कैडेटों के लिये जोरदार तालियां बजाकर अभार व्यक्त किया। वहीं इस कार्यक्रम में देपी गांव की लेयी पीई आने दल, तासी पांगेंग मेमोरियल एफआरयु, रुकसिन तथा देबिंग आने ने नृत्य कर लोगो का मन मोह लिया।
दुसरी ओर सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के प्रिंसिपल कमांड़र प्रवीण कुमार पोला ने भी राज्य स्थापना के कार्यक्रम में भाग लेकर स्कुल का नाम उंचा करने वाले सभी प्रतिभागीयों तथा इसे सफल बनाने के लिये कड़ी मेहनत करने वाले स्कुल के सभी लोगो को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
COMMENTS