जोनाई ,निज संवाददाता , 15 अक्टूबर :--- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ...
जोनाई ,निज संवाददाता , 15 अक्टूबर :---
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी और चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर ने आगमी 8 नवंबर को होने वाला देवरी स्वायत शासित परिषदीय चुनाव के संदर्भ में आज एक संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित विज्ञप्ति जारी किया है।
जिसमें कहा गया है कि धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में असम के अन्यतम जनजातीय देवरी स्वायत्त शासित परिषद चुनाव, 2022 का पिछले 11 अकटूबर को अधिसूचना जारी किया गया है। देवरी स्वायत शासित परिषदीय चुनाव के लिए आगामी 19 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि घोषित किया गया है।
नामांकन दाखिल करने का स्थान महकमाधिपति कार्यालय में जमा किया जाएगा।जबकि नामांकन पत्रों की जांच की तिथि आगामी 20 अक्टूबर, उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आगामी 25 अक्टूबर , मतदान की तारीख आगामी 8 नवंबर ,पुनर्मतदान की तिथि (यदि हो) आगामी 09 नवंबर , मतगणना आगामी 10 नवंबर को सुबह आठ बजे से किया जाएगा।
महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी और चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर ने विज्ञप्ति के जरिए कहा है कि महकमे में देवरी स्वायत्त शासित परिषद के अधीन कुल मतदाताओं की संख्या 968 है। देवरी स्वायत्त शासित परिषदीय चुनाव में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 517 और पुरुष मतदाताओं की
संख्या 451 है। देवरी स्वायत्त शासित परिषदीय चुनाव में कुल पांच मतदान केंद्र होंगे। देवरी स्वायत्त शासित परिषदीय चुनाव के लिए पिछले 26 सितंबर को मतदाताओं की सूची प्रकाशित किया गया था। साथ ही देवरी स्वायत्त शासित परिषदीय चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आधार कार्ड,पान कार्ड , वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट सहित केन्द्रीय और राज्य सरकार के फोटो रहित प्रमाण पत्र पहचान के लिए अनिवार्य किया गया है।
https://shoppingworldsite.blogspot.com/
ReplyDelete