निज संवाददाता जोनाई, 26 जूलाई :--धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में बृहस्पतिवार को टीएमपीके की बाहिर जोनाई आंचलिक समिति...
निज संवाददाता जोनाई, 26 जूलाई :--धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में बृहस्पतिवार को टीएमपीके की बाहिर जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष हर कांत पेगू और सचिव सौदागर कुटुम ने कृषक मुक्ति संग्राम समिति की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष सैफ पाव अपने भवन निर्माण में शिशु श्रमिक नियुक्त करने के आरोप में जोनाई थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद जोनाई पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे कृषक मुक्ति संग्राम समिति के उपाध्यक्ष सैफ पाव को जोनाई थाना में बुलाई । जिसके बाद आज सुबह से ही कृषक मुक्ति संग्राम समिति की जिला और आंचलिक समिति के सदस्यों ने जोनाई थाना में पहुंच कर अतिशीघ्र कृषक मुक्ति संग्राम समिति के केंद्रीय उपाध्यक्ष सैफ पाव की रिहाई की मांग करने लगे। कृषक मुक्ति संग्राम समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि
टीएमपीके की बाहिर जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष हर कांत पेगू और सचिव सौदागर कुटुम ने कृषक मुक्ति संग्राम समिति की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष सैफ पाव अपने भवन निर्माण में शिशु श्रमिक नियुक्त करने के आरोप में जोनाई थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। सैफ पाव के भवन निर्माण के लिए राजमिस्त्री ने अपने परिवार के दो बाल श्रमिकों यानी एक अपने भतीजे और एक भाई को चाय-पानी देने के काम पर लगाया था। जिसे देखकर मिसिंग छात्र संगठन टीएमपीके के बाहिर जोनाई आंचलिक समिति के अध्यक्ष हर कांत पेगू और सचिव सौदागर कुटुम ने दोनों बच्चों को काम करते देख जोनाई पुलिस थाना में सैफ पाव के विरुद्ध एक एफआईआर दर्ज करा दी । जोनाई पुलिस ने आज शाम को युवा नेता सैफ पाव को जमानत पर रिहा कर दिया। सैफ पाव के थाना से रिहा होते ही कृषक मुक्ति संग्राम समिति के उपाध्यक्ष जिंदाबाद, कृषक मुक्ति संग्राम समिति जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद आदि के नारे बाजी किया। सैफ पाव ने थाना परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमपीके संगठन ने मुझे षड्यंत्र करके फंसाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा पिछले बारह जूलाई को मिसिंग स्वायत्त शासित परिषद के दो नंबर मुरकंगसेलेक परिषदीय क्षेत्र में विकास योजना के संदर्भ में आरटीआई किया था।जिसके बाद से ही मुझे फंसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरटीआई करना अपराध है क्या ? थाना परिसर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता शंकर तायुंग ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा हमारे यहां एक समस्या है, अगर कोई व्यक्ति आरटीआई करता है तो उसे कहा जाता है कि आप हमारे विरुद्ध आरटीआई क्यों किया है। इसलिए मैं कहता हूं सभी लोग मिलकर आरटीआई करें, आरटीआई करना हमारा अधिकार है।
COMMENTS