जोनाई, निज संवाददाता ,03 दिसंबर :--- मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर के प्रतिमा दाता और प्राण प्रतिष्...
जोनाई, निज संवाददाता ,03 दिसंबर :---
मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर के प्रतिमा दाता और प्राण प्रतिष्ठा करने वाले श्री श्री 1008 श्री श्री शक्तीमुनी जी महाराज जी का कल मंगलवार 02 दिसंबर की शाम को राजस्थान स्थित पाली में उनके आश्रम में बैकुंठवासी हो गए। श्री श्री 1008 श्री श्री शक्तीमुनी जी महाराज जी की मृत्यु की खबर मिलते ही अंचल में शोक की लहर दौड गई। मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर समिति की ओर से गुरुजी महाराज
की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।श्री श्री 1008 श्री श्री शक्तीमुनी जी महाराज जी की स्मृति में आज बुधवार को शाम को करीब 5.00 बजे मुरकंगसेलेक रेलवे-स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया जायेगा ।उक्त शोकसभा में समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति की कामना की जाती है ।
की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।श्री श्री 1008 श्री श्री शक्तीमुनी जी महाराज जी की स्मृति में आज बुधवार को शाम को करीब 5.00 बजे मुरकंगसेलेक रेलवे-स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया जायेगा ।उक्त शोकसभा में समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति की कामना की जाती है ।
COMMENTS